सिमडेगा, नवम्बर 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। नीति आयोग द्वारा अप्रैल से जून 2025 की आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें सिमडेगा जिले ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर श्रेणी में पूरे देश में 9वां स्थान तथा झारखंड में दूसरा स्थान हासिल किया है। मौके पर डीसी कंचन सिंह ने इस उपलब्धि को सिमडेगा प्रशासन की समर्पित टीम, जिला स्तरीय अधिकारियों, सभी विभागों, फील्ड वर्कर्स, सिविल सोसाइटी संगठनों तथा हितधारकों के समन्वित प्रयासों का परिणाम बताया। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि जिले के आदिवासी एवं दूरस्थ क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित कर हम एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित करने में सफल हुए हैं। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...