बिहारशरीफ, दिसम्बर 11 -- नीति आयोग के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक समीक्षा बैठक फोटो 11मनोज02 - शेखपुरा कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करते नये डीएम शेखर आनंद । शेखपुरा, निज सम्वाददाता। कलेक्ट्रेट में गुरुवार नये डीएम शेखर आनंद ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की तथा विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। पहली बैठक आकांक्षी जिला कार्यक्रम और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम पर केंद्रित थी। उन्होंने सभी विभागों को संकेतकों और परियोजना सारांशों पर विस्तृत रिपोर्टों के साथ अगले सप्ताह पुनः बैठक में भाग लेने का आदेश दिया। सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसंबर तक चलेगा। इसमें 'प्रशासन गांव की ओर' अभियान शुरू होगा। डीएम ने निर्देश दिया है कि इसकी पूरी तैयारी करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...