रांची, मई 26 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला। झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि नीति आयोग की हालिया बैठक में प्रधानमंत्री ने गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को नजरंदाज किया। उन्होंने इसे संघीय ढांचे की अवहेलना बतायी। सुप्रियो ने सोमवार को पार्टी कैंप कार्यालय में पत्रकार वार्ता के माध्यम से आपरेशन सिंदूर और भाजपा की तिरंगा यात्रा को लेकर भी सवाल खड़े किए। सुप्रियो ने आपरेशन सिंदूर के तहत विदेश भेजे गए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल की उपलब्धियों पर भी सवाल उठाए और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की। उन्होंने भाजपा की तिरंगा यात्रा को भी निशाना बनाया और कहा कि भाजपा नेता केवल चुनावी राज्यों में सक्रिय हैं, लेकिन मणिपुर और पहल...