चतरा, जून 11 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। नीति आयोग की टीम ने उपायुक्त के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस टीम में हर्षल व चंदन कुमार शामिल थे। निरीक्षण के क्रम में टीम ने सबसे पहले ओटी का निरीक्षण किया। ओटी में एसी लगाने की बात कही गयी। इसके बाद स्टेलाइजर,कोल्ड चिल्ड चैन, प्रसव कक्ष, मीटिंग हॉल, सेवाओं सुविधाओं और मरीजों की स्थिति का जायजा लिया गया। जायजा लेने के बाद अस्पताल में दस्तावेजों की जांच की गयी। इस क्रम में सुविधाओं के संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित कुमार जयसवाल बीपीएम मारूफ ने स्वास्थ्य केंद्र में संसाधनों की कमी की जानकारी दिया। इस दौरान नीति आयोग टीम के सदस्यों ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाएं व कमियों की एंट्री स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट में करेगी। इस मौके लैब टेक्नीशियन अजय कुमार व अन्य स्...