गंगापार, अक्टूबर 27 -- सोमवार को सुबह आठ बजे नीति आयोग के केंद्रीय नोडल अधिकारी व अपर सचिव रोहित कुमार एक दिवसीय भ्रमण पर बहरिया में पहुंचे। सबसे पहले वह बीरापुर प्राथमिक स्कूल गए बच्चों से मिले और उनसे बात किया पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। मिड डे मील का हाल लिया रोसोइया से मिले मीनू देखा। रखरखाव के साथ अध्यापकों से बात किया उनकी समस्याएं पूछी वहा से निकलते समय अध्यापकों से बच्चों के खाने का ध्यान और पढ़ाई की गुणवत्ता पर ध्यान रखने को कहा। सुबह नौ बजे मैलहा बहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। सीधे दावा वितरण कक्ष पहुंच उपस्थित मरीजों से अस्पताल से मिलने वाली सुविधा के बारे में पूछा। शौचालय, लेबर रूम और रखरखाव देखने के बाद सीएचसी अधीक्षक डा अभिमन्यु कुमार के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया कि वह गांवों को पूरी सुविधा देने में कोई क...