भागलपुर, अगस्त 21 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि। आकांक्षी प्रखंड को लेकर बुधवार को नीति आयोग की टीम पीरपैंती पहुंची और रेफरल अस्पताल एवं प्रखंड मुख्यालय सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का भी निरीक्षण किया। इसका नेतृत्व आयोग की डायरेक्टर डॉ. छवि पंत जोशी ने किया। टीम ने सर्व प्रथम रेफरल अस्पताल पहुंच आकांक्षी योजना अंतर्गत सभी सात इंडिकेटर की जांच की। प्रभारी डॉ. गणेश खंडेलिया और स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणव कुमार से पूछताछ की। टीम ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्यालापुर का भी निरीक्षण किया। कालाजार प्रोग्राम अंतर्गत आईआरएस दादर गांव का निरीक्षण किया। प्रखंड कार्यालय में आकांक्षी प्रखंड के तहत विभिन्न बिंदुओं पर किए जा रहे कार्यों के प्रगति की विस्तृत समीक्षा बीडीओ अभिमन्यु कुमार तथा अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ की। महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जो भी ...