महाराजगंज, जनवरी 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नीति आयोग की दो सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल में इलाज व्यवस्था की जांच की। न्यू सिक बार्न केयर यूनिट से लेकर लेबर रूम में प्रसव, जच्चा-बच्चा की देखभाल और इलाज उपकरण की जांच की। मरीजों से इलाज सुविधा के बारे में जानकारी ली। इसके बाद टीम ने निचलौल सीएचसी का निरीक्षण किया। विशेष नीति आयोग स्टेट सपोर्ट मिशन के धीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में टीम नौ बजे जिला अस्पताल पहुंची। सबसे पहले टीम सीएमएस कक्ष में मीटिंग की। इसके बाद टीम रैन बसेरा पहुंची। रैन बसेरा में ठंड से बचाव के लिए लगे संसाधनों को देखा मरीजों से कंबल के बारे में जानकारी ली। इतना ही नही तीमारदारों से जच्चा की देखभाल के बारे में पुछताछ की। यहां से टीम न्यू सिक बार्न केयर यूनिट(एसएनसीयू) में पहुंची। बीमार नवजातों को इलाज देने के लिए लगे ...