गढ़वा, दिसम्बर 20 -- चिनिया, प्रतिनिधि। आरईसी लिमिटेड के अध्यक्ष और सीएमडी के प्रबंध निदेशक सह गढ़वा प्रभारी जितेंद्र श्रीवास्तव सहित नीति आयोग की टीम गढ़वा पहुंची। टीम के सदस्य गढ़वा जिले के खजुरी-लगमा क्षेत्र में कृषि गतिविधियों का अवलोकन किया। उसके बाद चिनियां प्रखंड अंतर्गत स्थित चिरका डैम का दौरा किया। वहां पर स्वास्थ्य केंद्र चिनियां का औचक निरीक्षण किया। मौके पर डीसी दिनेश यादव, डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा सहित कईं अधिकारी मौजूद थे। दौरे के क्रम में नीति आयोग की टीम ने गढ़वा में खेती, चिनियां में चिरमा डैम व स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के अलावा जिले में संचालित कृषि गतिविधियों का गहन अवलोकन किया। टीम में शामिल अधिकारियों ने किसानों को समय पर विस्तार सेवाएं उपलब्ध कराने और कृषि विभाग व किसानों के बीच समन्वय और निगरानी व्यवस्था को और स...