भागलपुर, अगस्त 21 -- कहलगांव , निज प्रतिनिधि नीति आयोग की टीम ने बुधवार को अनुमंडल अस्पताल कहलगांव का निरीक्षण किया। संयुक्त सचिव डॉ. छबि जोशी पंत के नेतृत्व में टीम ने अनुमंडल अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाओं, आपातकालीन सेवाओं और रोगियों की संख्या का बारीकी से निरीक्षण किया। इस अवसर पर डॉ. दीनानाथ, डॉ. मोबस्सिर आलम और अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. पवन कुमार गुप्ता, बीएचएम अजय कुमार, बीसीएम मिथलेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...