सिद्धार्थ, नवम्बर 20 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। नीति आयोग की केंद्रीय प्रभारी अधिकारी एवं उर्वरक विभाग की अपर सचिव अनीता सी. मेश्राम ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के पास स्थित एएनएम सेंटर का निरीक्षण किया। इसके अलावाउ माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मरीजों से संवाद भी किया। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के साथ निरीक्षण के दौरान अनीता सी. मेश्राम ने प्रशिक्षण व्यवस्था से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा आवासीय कक्षों की स्थिति भी देखी। उन्होंने केंद्र पर उपलब्ध संसाधनों, प्रशिक्षण मॉड्यूल और सुविधाओं की गुणवत्ता को परखा। इसके उपरांत केंद्रीय प्रभारी अधिकारी ने माधव प्रसाद त्...