गाजीपुर, दिसम्बर 30 -- भांवरकोल। क्षेत्र के कनुवान गांव के मूल निवासी नीतिश राय को सुप्रीम कोर्ट, नई दिल्ली में केंद्र सरकार का अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति तीन वर्ष अथवा अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। सोमवार को गांव आगमन पर नीतिश राय के बाबा विजय शंकर राय की ओर से गांव में मिठाइयों का वितरण किया गया। ग्रामीणों ने इसे पूरे गांव के लिए गर्व का क्षण बताया और इसे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत कहा। इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज राय, रामअशीष राय, नीरज राय, गुड्डू राय सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...