लखनऊ, जुलाई 14 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार द्वारा सत्ता में पुन: आने पर पांच साल में एक करोड़ लोगों को नौकरी देने और रोजगार देने के वादे को छलावा बताया है। उन्होंने कहा है कि यह लोगों का ध्यान बांटने के लिए बिहार की एनडीए सरकार की जुमलेबाजी है। मायावती ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा है कि बिहार में कानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति की राष्ट्रीय चर्चाओं के बीच लोगों का ध्यान बांटने के लिए ऐसी घोषणाएं की जा रही हैं। वैसे तो विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के चुनावी वादे, दावे, घोषणाओं व छलावों के साथ कानून-व्यवस्था व कार्यकलापों आदि को लेकर इनके चाल, चरित्र व चेहरे आदि को जनता भलीभांति जानती है। इसके बाद भी अपनी छल व छलावा की राजनीति की आदत से मजबूर ये पार्टियां चुनाव से पहले अनेकों लोक लुभावने वादे करने में जरा ...