नई दिल्ली, जून 17 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को वर्ष 2002 के नीतीश कटारा हत्याकांड में 25 साल की जेल की सजा काट रहे दोषी विकास यादव की अंतरिम जमानत अवधि दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी। शीर्ष अदालत ने विकास यादव को 24 अप्रैल को अपनी बीमार मांग की देखरेख के लिए अंतरिम जमानत दी थी। इससे पहले 8 मई को भी यादव की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाई गई थी। जस्टिस उज्जल भुइयां और मनमोहन की अवकाशकालीन पीठ ने विकास यादव को दी गई राहत बरकरार रखते हुए, उसकी अंतरिम जमानत की अवधि 2 सप्ताह के लिए और बढ़ा दी, ताकि वह अपनी मां की देखभाल कर सके। विकास की मांग की हाल ही में एम्स दिल्ली में सर्जरी हुई थी। पीठ ने अपने आदेश में यह स्पष्ट कर दिया कि अब आगे विकास यादव की अंतरिम जमानत की अवधि और नहीं बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही, मामले की सुनवाई जुलाई म...