नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 2002 के नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में दोषी विकास यादव की अंतरिम जमानत की अवधि एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी। इस मामले में यादव को 25 साल कैद की सजा हुई है। जस्टिस एमएम सुंदरेश और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने यादव की अंतरिम ज़मानत एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी। इसके साथ ही, जस्टिस सिंह ने इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। जस्टिस सुंदरेश ने पक्षकारों की ओर से पेश वकीलों को बताया कि मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के आदेश मिलने के बाद एक अलग पीठ मामले की सुनवाई करेगी। विकास यादव ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 22 अगस्त के उस आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिसने 29 जुलाई को शीर्ष अदालत द्वारा दी गई उनकी अंतरिम जमानत को बढ़ाने से इनकार कर दिया था। करीब 23 सा...