हरिद्वार, सितम्बर 17 -- हरिद्वार , संवाददाता। योगगुरु स्वामी रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वे जन्मोत्सव पर कहा कि उनके व्यक्तित्व में स्वदेशी, स्वधर्म, राष्ट्रधर्म व सनातन धर्म सन्निहित है। उन्होंने कहा कि नीतियों व नियति को दिशा देने में प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा योगदान है। दिल्ली में आयोजचि पत्रकार वार्ता में स्वामी रामदेव ने स्वदेशी से आत्मनिर्भर और विकसित भारत का निर्माण करने में पतंजलि की भूमिका व योगदान पर चर्चा की। कहा कि देश के सभी जिलों में सीबीएसई, बीएसबी, स्टेट बोर्ड के प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन व गौरव देने के लिए पतंजलि द्वारा 11 से 51 हजार रुपयों से पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...