पौड़ी, जून 28 -- एनएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस की पूर्व संध्या पर नेशनल सैम्पल सर्वे के 75 साल विषय पर गोष्ठी हुई। गोष्ठी का शुभारंभ प्रभारी परिसर निदेशक एवं विभागाध्यक्ष जन्तु विज्ञान डॉ सीबी कोटनाला ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए नीतियां बनाने में आंकड़ों का बहुत महत्व है। वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ विक्रम नेगी, डॉ धारणा, डॉ ज्योति राणा ने भी इस मौके पर विचार रखे। बीएससी. के छात्र ग्रिप्स मीना ने प्रोफेसर पीसी महालनोबिस की जीवनी के बारे में बताया। वैज्ञानिक शोध मे सांख्यिकी विषय के महत्व पर संगोष्ठी में वक्ताओं ने विस्तार से बोला। गोष्ठी में सांख्यिकी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राहुल सिंह, डॉ स्वाति सक्सेना, शोध छात्र आशुतोष, छात्र सं...