गढ़वा, जून 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा-रेहला फोरलेन बाइपास सड़क का उद्घाटन तीन जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग के मंत्री नीतिन गडकरी करेंगे। उद्घाटन समारोह को सफल और भव्य रूप देने के लिए रविवार को सांसद वीडी राम, विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी और केंद्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रवींद्रनाथ तिवारी ने रविवार को सर्किट हाऊस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में बाइपास सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने पर विचार-विमर्श किया गया। सांसद ने कहा कि तीन जुलाई गढ़वा के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। गढ़वा के लोग बाइपास सड़क नहीं रहने के कारण जाम से तंग आ चुके थे। काफी प्रयास के बाद बाइपास सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नीतिन...