नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- RBI MPC Policy Live: आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 29 सितंबर से शुरू हुई थी और 1 अक्टूबर यानी इसके नतीजे की घोषणा होनी है। आज पता चल जाएगा कि रेपो रेट में कटौती होगी या नहीं? आपकी ईएमआई कम होगी या नहीं? त्योहारी सीजन में लोन और सस्ते होंगे या नहीं?क्या आरबीआई दरों में कटौती करेगा? अधिकांश अर्थशास्त्री और शोध फर्म मान रहे हैं कि आरबीआइ इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करेगा और इसे 5.50% पर ही बनाए रखेगा। साथ ही, वह अपनी नीति का रुख 'न्यूट्रल' ही रखेगा।कटौती नहीं होने की मुख्य वजहें मजबूत आर्थिक विकास: देश की जीडीपी ग्रोथ पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में 7.8% रही, जो अपेक्षा से बेहतर है। ऐसे मजबूत विकास के माहौल में तत्काल दरों में कटौती की कोई तत्काल जरूरत नहीं दिखती। अनिश्चित वैश्विक हालात: अमेरिका ...