नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- नीता अंबानी को फैशन के मामले में मात देना हर किसी पर भारी होता जा रहा है। 60 की उम्र में ग्रेस और एलिगेंट के साथ उनकी स्टाइल लाइमलाइट चुरा लेती है। हाल ही में ब्रिटिश म्यूजियम के पिंक बॉल ईवनिंग इवेंट में बेटी ईशा अंबानी के साथ शामिल हुईं. जहां उनकी स्टाइल से लेकर स्टेटमेंट ज्वैलरी हर किसी का अटेंशन चुरा बैठीं। विदेशी जमीं पर उनका देसी लुक तारीफ-ए-काबिल है। स्टनिंग ब्लाउज डिजाइन से लेकर रियल सिल्वर से तैयार साड़ी का पल्लू अंबानी की शानो-शौकत को बढ़ा रहा है।नीता अंबानी की सनसेट साड़ी नीता अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी के साथ इस पिंक गाला इवेंट में शिरकत की। जहां पर वो ब्यूटीफुल साड़ी ड्रैप से इंप्रेस कर गईं। अपने एक्सेंसिव कलेक्शन से निकालकर उन्होंने सनसेट डिजाइन वाली कांचीवरम साड़ी को ड्रैप किया। जो कि आर. वर्धन की डि...