नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- नीता अंबानी का फैशन बेहद हाई और लक्जरी होता है। वैसे तो उनकी ज्वैलरी की तरह ही हैंडबैग भी बेहद कीमती होते हैं। लेकिन इस बार मिसेज अंबानी के बैग की कीमत कई मायनों में ज्यादा है। वुमंस प्रीमियर लीग 2026( WPL 2026) में टीम प्लेयर की नीलामी के लिए वुमन क्रिकेट टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर के साथ पहुंची नीता अंबानी पूरी तरह से फार्मल लुक में रेडी थीं। लेकिन उनके आउटफिट से ज्यादा चर्चा उनके हैंडबैग ने बटोर ली है। जिस पर डायमंड की मदद से जड़े नाम बेहद खास है।नीता अंबानी के हैंडबैग पर लिखा था AKPV नीता अंबानी ने इस खास मौके के लिए फ्रेंच लक्जरी हर्मीस बर्किन का रेयर हैंडबैग कैरी किया था। जिस पर बड़े कैपिटल अक्षरों में AKPV लिखा था। अंग्रेजी के ये बड़े अक्षरों को ब्राजीलियन पराइबा पत्थरों और डायमंड से तैयार किया गया है। जो 1...