नई दिल्ली, मार्च 18 -- नीता अंबानी का फैशन सेंस उन्‍हें भीड़ से अलग करता है। वह हर खास मौके पर अपने लुक्स से सभी का ध्यान खींचती हैं। नीता फंक्शन में अक्सर अलग-अलग साड़ी पहने नजर आती हैं। बीते दिनों जामनगर में स्थित वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन कार्यक्रम के लिए पहुंची नीता साड़ी में नजर आईं। इस दौरान दो साड़ियों में उनका खूबसूरत लुक हर किसी को पसंद आया। देखिए कैसा था नीता का लुक और इस साड़ी की खासियत-क्या है पिंक साड़ी की खासियत नीता अंबानी की पिंक साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। ये एक आकर्षक नौ-मोटिफ डबल इकत पटोला साड़ी है, जिसे ट्रेडिशनल रूप से नौ आकृतियां अदतला डिजाइन के रूप में जाना जाता है। डाइंग तकनीक का इस्तेमाल करके साड़ी को तैयार किया गया है। डिजाइनर ने बताया की इस साड़ी को बनाने में सात महीने लगे, जिसमें सात...