नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- नीता अंबानी धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे में पहुंची। और, हर बार की तरह उनका सिग्नेचर रॉयल लुक हर किसी को नजरें उठाकर देखने पर मजूबर कर गया। एलिगेंट और क्लास का मिक्सचर नीता अंबानी का साड़ी वाला अंदाज एनुअल फंक्शन में फिल्मी हसीनाओं पर भी भारी पड़ता दिखा। बता दें कि यहीं वो स्कूल है जिसमे करीना से लेकर शाहरुख खान का छोटा बेटा अबराम और ऐश्वर्या की बेटी पढ़ती है। स्कूल के एनुअल फंक्शन को इन सारे सेलिब्रेटीज ने अटेंड किया। लेकिन नीता अंबानी का ग्रेसफुल अंदाज हर किसी पर भारी पड़ता दिखा।कांजीवरम साड़ी में नीता अंबानी नीता अंबानी इस खास मौके के लिए क्लासिक कांजीवरम सिल्क साड़ी को चुना। स्टनिंग आइवरी और गोल्ड शेड के साथ साड़ी का चौड़ा रेड गोल्ड जरी बॉर्डर इसे स्पेशल बना रहा था। वहीं सिंपल ड्रैपिंग के साथ पल्...