नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- मुकेश और नीता अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट अपने फैशन सेंस से हर बार लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में सफल हो जाती हैं। राधिका मर्चेंट की लेटेस्ट वारयल तस्वीरें इस बात की गवाह हैं। राधिका मर्चेंट अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं लेकिन इस बार उनका क्रिएटिव फैशन सेंस सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं, बल्कि बेहद इनोवेटिव भी था। राधिका के लुक को देखकर उनका अपनी सास नीता के साथ स्ट्रांग बॉन्डिंग साफ नजर आता है। View this post on Instagram A post shared by Anamika Khanna (@anamikakhanna.in)

ब्रेसलेट की तरह पहना सास का नेकलेस राधिका ने अपने इस लुक में स्टाइल जोड़ने के लिए सास नीता का गोलकुंडा डायमंड नेकलेस हाथ में ब्रेसलेट की तरह पहना। गोलकुंडा डायमंड बेहद दुर्लभ होता है। बता दें, कोहिनूर भी एक गोलकुंडा डायमंड ही है। राधिका का ये ज...