नई दिल्ली, जनवरी 7 -- रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी अक्सर अपने स्टाइल से लोगों को हैरान कर देती हैं। नीता अंबानी को खूबसूरत साड़ियों, महंगी जूलरी और डिजाइनर घड़ियों का बड़ा शौक है, इस बात का सबूत हम ज्यादातर हर फंक्शन में देख लेते हैं। नीता अंबानी हर इवेंट में अलग और खास डिजाइन वाली साड़ी पहनती हैं और उसके साथ हाथों में यूनिक स्टाइल वाली घड़ी होती हैं। नीता अंबानी को घड़ी पहनना पसंद है और उनके पास इसका बेहतरीन कलेक्शन है। हाल ही में नीता अंबानी ने मुंबई में महिलाओं, पुरुषों और ब्लाइंड महिलाओं की इंडियन वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों के लिए 'यूनाइटेड इन ट्रायम्फ' सम्मान समारोह होस्ट किया। इस खास मौके पर उन्होंने सिल्वर बॉर्डर वाली गुलाबी साड़ी, मैचिंग ब्लाउज, पर्ल जूलरी, हैवी अंगूठी और हाथ में घड़ी पहनी। इन सबसे हटकर सभी ...