नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- नीता अंबानी अपने साड़ियों और उन्हें कैरी करने के अंदाज की वजह से अक्सर चर्चाओं में आ जाती हैं। फिर वो चाहे घर का छोटा सा फंक्शन ही क्यों ना हो। बीते दिनों गिर में बने शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए नीता अंबानी बिल्कुल सादगीभरे अंदाज में रेडी हुईं। लेकिन यहां भी उनका साड़ी और गहनों का अंदाज हर किसी को इंप्रेस करने के लिए काफी था।नीता अंबानी का साड़ी निकली बेहद खास नीता अंबानी ने मंदिर की पूजा के लिए बेहद खास साड़ी को पहना। जिसका कनेक्शन कश्मीर से जुड़ा हुआ है। दरअसल, नीता अंबानी ने शेडेड जामेवार साड़ी को पहना। जिसे सिल्क और पश्मीना फैब्रिक को मिलाकर तैयार किया गया है। इस साड़ी पर ब्यूटीफुली कशीदा एंब्रायडरी की गई है। जो जम्मू एंड कश्मीर की पुरानी ट्रेडिशनल कामगारी में से एक है। जामेवार साड़ी को मुगल काल में सबस...