नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- अंबानी लेडीज का एथिनिक फैशन काफी हाई रहता है। खासतौर पर जब नीता अंबानी रेडी हों तो हर लुक स्पेशल बन जाता है। नवरात्रि के लिए उनका लेटेस्ट लुक वायरल हो रहा। जिसमे वो मल्टीकलर के लहंगे को पहनकर रेडी हैं। और, उनका ये लुक लेडीज को फैशन इंस्पिरेशन देने के लिए काफी है। अगर आप अगले कुछ दिनों में डांडिया नाइट्स सेलिब्रेट करने का प्लान बना रही हैं तो इस तरह के आउटफिट के साथ मैच करते लुक्स को बेझिझक ट्राई करें। पूरी भीड़ में सबसे सुंदर लुक में नजर आएंगी। देख ले नीता अंबानी का ये ब्यूटीफुल डांडिया रेडी लुक।गुलाबी मल्टीकलर लहंगे में नीता अंबानी का लुक नीता अंबानी की लेटेस्ट फोटोज को उनके मेकअप आर्टिस्ट मिकी कांट्रेक्टर ने शेयर की है। जिनमे उनका स्टनिंग नवरात्रि लुक अट्रैक्ट कर रहा है। सबसे खास बात कि उनके लहंगे में पूरे नौ नव...