नई दिल्ली, अगस्त 29 -- नीता अंबानी एक बार फिर अपनी ज्वैलरी को लेकर सुर्खियों में हैं। एंटीलिया में हो रहे गणेश उत्सव की फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं। जिसमे उनका ब्यूटीफुल ऑरेंज लहंगे में रॉयल लुक नजर आया। एक दिन पहले ही सिंगर हर्षदीप कौर ने नीता अंबानी के संग फोटोज शेयर की थी। जिसमे उनका चतुर्थी सेलिब्रेशन लुक सामने आया। जिसमे हमेशा की तरह वो अट्रैक्टिव दिख रही हैं। वहीं उनके नेकलेस पर फिर से लोगों का ध्यान चला गया।ऑरेंज लहंगे में दिख रहीं रॉयल नीता अंबानी ने गणपति पूजा के लिए शुभ माने वाले ऑरेंज कलर को चुना। और यकीन मानिए उनकी स्टाइलिंग किसी भी महिला को रेडी होने के लिए टिप्स दे सकती है। ब्राइट ऑरेंज कलर की चुनरी को साड़ी स्टाइल से शोल्डर पर प्लीट्स किया गया है। जिसके साथ बनारसी ब्रोकेड हाफ स्लीव ब्लाउज को पेयर किया गया है। जिसकी नेकलाइ...