रांची, मई 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। आरयू के नीड सहायक प्राध्यापक संघ के सदस्यों के बीच बुधवार को विचार विमर्श हुआ। चर्चा हुई कि नीड बेस सहायक प्राध्यापकों को समय पर वेतन नहीं मिल पाता है, जिससे पारिवारिक घर परिवार के साथ बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ता है। शिक्षकों ने एक स्वर में सम्मानजनक वेतन के साथ नियमितीकरण की मांग दोहराई। कहा कि पूर्व में उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री से मिलकर अपनी व्यथा बताई थी, लेकिन अभी तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कहा कि राज्य अधीनस्थ विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभाग तथा समस्त अंगीभूत महाविद्यालयों में वर्ष 2017-18 से स्वीकृत रिक्त पदों पर लगभग 700 नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत हैं। कुल 4317 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 2808 पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों को भरने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ...