जमशेदपुर, अगस्त 3 -- झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ ने कोल्हान विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में नीड बेस्ड चार शिक्षकों की सेवा स्थगित किए जाने पर कुलपति को पत्र लिखकर सेवा बहाल करने की मांग की गई है। संघ ने बताया कि जेपीएससी की नियमित नियुक्ति प्रक्रिया में इतिहास विभाग के लिए 17 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था, लेकिन इनमें से केवल 13 ने ही योगदान दिया है। ऐसे में चार स्वीकृत पद अब भी रिक्त हैं। संघ का कहना है कि इन खाली पदों पर पहले से पढ़ा रहे चार नीड बेस्ड शिक्षकों को पुनः बहाल कर शिक्षकों की कमी दूर की जा सकती है और उन शिक्षकों का रोजगार भी सुरक्षित रहेगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि कुलपति से पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया है कि शिक्षकों के साथ न्याय किया जाए और चारों नीड बेस्ड शिक्षकों की सेवा त...