दुमका, अक्टूबर 14 -- मसलिया प्रखंड क्षेत्र के हारोरायडीह पंचायत भवन सभागार में नीड्स के तत्वावधान में सोमवार को कामधाम महोत्सव के तहत तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ मुखिया प्रियंका हेंब्रम द्वारा किया गया। शिविर में कामधाम पंजीकरण के अलावे ई श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, अल्पा बीमा, राशन कार्ड, मंईयां सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि की जानकाराी दी गई। वहीं शिविर में कामधाम योजना में 10 एवं अन्य 20 लेकर कुल 30 निबंधन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य योजना तक पहुंच को सुविधा जनक बनाकर कौशल विकास की और प्रेरित कर रोजगार का अवसर पैदा करना है। इस मौके पर कई शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने कई तरह के ट्रेड में निबंधन कराया। जानकारी के अनुसार बारहवीं पास या समकक्ष छात्रों के लिए बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल मैनेजमेंट तीन वर्ष के लिए, प्...