उरई, दिसम्बर 25 -- उरई। 21 दिसंबर को नेपाल में आयोजित 6वीं नीडो नेपाल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार एवं ओमान सहित छह देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें सभी देश के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। जालौन ब्लॉक रामपुरा के विद्यालय राजा चित्तर सिंह जू देव बालिका इंटर कॉलेज के चार छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 02 स्वर्ण व 02 रजत पदक जीतकर नाम रोशन किया। अभिनन्दन सिंह सेंगर (ऊमरी) ने 400 मीटर हीट में 1 मिनट 02 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक, जबकि अनुज सिंह राजावत (जायघा) ने 100 मीटर ओपन हीट में 11.6 सेकंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं अरमान खान (रामपुरा) ने 200 मीटर डबल ट्रैक में 27 सेकंड के समय के साथ रजत पदक और प्रवीण दोहरे (पचोखरा) ने 3000 मीटर वॉकिंग में रजत पदक हासिल किया। नेपाल से ...