हजारीबाग, अप्रैल 25 -- केरेडारी।प्रतिनिधि झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर और प्रधान जिला जज रंजीत कुमार की देखरेख में गुरुवार को विधिक जागरुकता रथ केरेडारी प्रखंड पहुंचा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को कानूनी जानकारी दी गयी। विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन केरेडारी प्रखंड कार्यालय के सभागार में किया गया । इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विकास कुमार सोनी, डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल गौरव सहाय, एडवोकेट एवं उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमुख सुनीता देवी,बीडीओ विवेक कुमार, उप प्रमुख अमेरिका महतो, प्रधान सहायक उमेश दास, बीएओ अनुज कुमार, खुशवंत कुमार सहित सभी कर्मी भी थे। कार्यक्रम के दौरान गौरव सहाय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्रासंगिकता के बारे में बताया गया। सहायता से...