महाराजगंज, जून 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल बृजमनगंज में नीट और आईआईटी की परीक्षा में सफल होने वाली दो छात्राओं को सम्मानित किया गया। छात्रा ऋषिका श्रीवास्तव ने नीट मे आल इंडिया रैंक 8517 व केटेगरी रैंक 3894 और सत्यरूपा वर्मा ने आईआईटी में सीआरएल रैंक 29348 व ओबीसी एनसीएल रैंक 8365 प्राप्त किया है। मुख्य अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन राकेश जायसवाल एवं प्रबंधक नवीन सिंह ने उनकी सफलता पर बधाई दी। दोनों छात्राओं ने अपने अनुभव साझा कर अन्य छात्राओं को प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने कहा कि छात्राओं की सफलता उनकी मेहनत का परिणाम है। इस अवसर पर निदेशक विकास सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...