बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- नीट व आईआईटी तैयारी वालों का मॉक टेस्ट 14 से 17 तक 3 पालियों में ली जाएंगी परीक्षाएं, हर पाली 2 घंटे की बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। ई-लाइब्रेरी स्थापित स्कूलों में आईआईटी-जेईई और नीट की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट का 14 से 17 जुलाई को होगा। रोजाना तीन पालियों में परीक्षाएं होंगी। हर पाली दो घंटे की होगी। पहली पाली सुबह नौ से 11, दूसरी साढ़े 11 से डेढ़, तो तीसरी पाली दोपहर बाद दो से चार बजे तक होगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने बताया कि इस संबंध में सभी जिलों को सूचना दे दी गयी है। इन दोनों परीक्षाओं की तैयारी करने वालों की परीक्षा हर माह ली जाती है। लेकिन, इस टेस्ट में उन बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो विज्ञान संकाय से ग्यारहवीं पास कर बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं। आईआईटी-जेई...