खगडि़या, जून 15 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया जिले की सगी दो बहन एक साथ नीट यूजी 2025 परीक्षा बेहतर रैंक से क्रेक कर मिसाल पेश की है। जी हां, शनिवार को नीट यूजी 2025 की जारी रिजल्ट में जिले में दोनों बहनों ने एक साथ आल इंडिया में बेहतर रैंक लाकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास कर अपने प्रोफेसर पिता और शिक्षिका मां सहित जिले को गौरवांवित की है। सदर प्रखंड के माड़र गांव निवासी कोशी कॉलेज के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो ललितेश्वर कुमार और श्री बनारसी प्लस टू स्कूल सैदपुर में म्यूजिक टीचर रेणु कुमारी की दोनों बेटी नीट परीक्षा क्रेक की है। इनकी बड़ी पुत्री प्राची सौंदर्या ने आल इंडिया रैंक 8271 पाई है। जबकि कैटेगरी रैंक 3402 है। वहीं छोटी पुत्री रुचि सौंदर्या ने नीट परीक्षा में आल इंडिया में 27994 रैंक हासिल की है। जबकि कैटेगरी रैंक 12894 मिला है। अ...