प्रयागराज, जुलाई 29 -- प्रयागराज, संवाददाता। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नीट-यूजी 2025 में प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। मेडिकल कॉलेज के तहत अब तक 2418 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया की नोडल अधिकारी डॉ. कविता चावला ने बताया कि महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यालय की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार पंजीकृत छात्रों की 30 जुलाई को मेरिट सूची जारी की जाएगी। 31 जुलाई से चार अगस्त तक ऑनलाइन चयन किया जाएगा। पांच अगस्त को सीट आवंटन का परिणाम घोषित होगा। छह से आठ अगस्त के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। प्रवेश प्रक्रिया 11 से 14 अगस्त के बीच होगी। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 200, यूनाइटेड मेडिकल कॉलेज की 200 और हेरिटेज मेडिकल कॉलेज वाराणसी की 150 सीटों...