रांची, मई 4 -- खूंटी, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा 2025 का रविवार को जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। नीट यूजी की परीक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय में सेंटर बनाया गया था। परीक्षा में 172 छात्रों ने हिस्सा लिया। परीक्षा के दौरान आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा अपराह्न 2 बजे से संध्या 5 बजे तक सफलतापूर्वक संचालित हुई। परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर परीक्षा केंद्र में मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्य संख्या में सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी। परीक्षा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। उपायुक्त लोकेश मिश्रा, एसपी अमन कुमार के मार्गदर्शन में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की सघन निगरानी तथा समन्वय से परीक्षा केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं सुचार...