अररिया, जून 22 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। शहर से सटे जुम्मन चौक, वार्ड संख्या 06 निवासी मो.अब्दुल मजीद के पुत्र मो. महफूज आलम ने नीट 2025 की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करते हुए पूरे अररिया जिले का मान बढ़ाया है। महफूज ने ऑल इंडिया स्तर पर 1586 वां रैंक प्राप्त किया है, और 720 में से 597 अंक अर्जित किए हैं। महफूज में मैट्रिक की परीक्षा हरिपुर स्थित रामलाल हाई स्कूल से प्रयास की है। यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे समाज और जिले के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गई है। महफूज के पिता मो. अब्दुल मजीद एक छोटी सी पुरानी ट्रेक्टर पार्ट्स की दुकान चलाते हैं, जबकि उनकी माता शबाना खातून गृहिणी हैं। तीन भाइयों में सबसे बड़े महफूज अपने छोटे भाइयों के लिए भी एक मिसाल बन गए हैं। उनका छोटा भाई मो. दिलनवाज दसवीं कक्षा में पढ़ता है, ...