पलामू, जून 16 -- नीट यूजी परीक्षा में एमके डीएवी के चार छात्र सफल मेदिनीनगर। नीट यूजी 2025 परीक्षा में एमके डीएवी पब्लिक स्कूल के चार छात्रों ने सफलता अर्जित किया है। मुस्कान ने 551 अंक प्राप्त कर सामान्य श्रेणी में 5258वां स्थान प्राप्त किया। शिवानी गिरी ने कुल 554 अंक एवं सामान्य श्रेणी में 1073वां स्थान प्राप्त किया। अभिषेक रंजन ने कुल 530 अंक एवं ओबीसी वर्ग में 10961 वां स्थान प्राप्त किया एवं सागर कुमार ने कुल 512 एवं ओबीसी वर्ग में 16355 वां स्थान प्राप्त किया। अपने छात्रों की शानदार उपलब्धि पर डीएवी परिवार हर्षित एवं उत्साहित है। प्रभारी प्राचार्य आलोक कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इन परीक्षाओ में लाखों मेधावी छात्र वर्षों तक परिश्रम कर आंखों में चिकित्सक बनने का सपना लिए परीक्षा देते हैं। उनके बीच स्थान बनाना बेहद दुष्कर एव...