लातेहार, मई 5 -- लातेहार प्रतिनिधि। जिले मे नीट यूजी की परीक्षा रविवार को कदाचार और शांतिपूर्ण वातावरण मे संपन्न हो गया। राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी नीट यूजी परीक्षा-2025 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई। जबकि दिव्यांगजनों के लिए शाम 06:00 बजे तक परीक्षा आयोजित हुई। जिला मुख्यालय मे पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मे परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। परीक्षा के लिए 151 परीक्षार्थियो ने पत्र भरा था, जिसमे 144 उपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने पहले ही परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा मूलभूत सुविधाएं बहाल करने का निर्देश दिया था। परीक्षा केंद्र में परीक्षा का संचालन सीसीटीवी की निगरानी संपन कराया गया। प्रश्न पत्र दंडाधिकारी व पुलिस बल की उपस्थिति मे स्ट्रांग रूम से परीक्षा केंद्र लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...