सीवान, मई 5 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। एमबीबीएस में दाखिला के लिए देश भर के कॉलेजों में एनटीए द्वारा आयोजित नीट यूजी की परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर एनटीए के आब्जर्वर भी मौजूद रहे। जिन केन्द्रों पर पांच सौ से अधिक अभ्यर्थी थे वहां दो और जहां पांच सौ से कम अभ्यर्थी थे वहां एक आब्जर्वार तैनात थे। केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, वीएम हाई स्कूल, गर्वनमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज व जेडए इस्लामियां कॉलेज समेत सीवान अनुमंडल के दस परीक्षा केन्द्रों पर नीट यूजी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को जूता पहनकर परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश करने की मनाही थी। दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का केन्द्र में प्रवेश 11 बजे से शुरू हो गया। अभ्यर्थियों को इंट्री आधा घं...