बिजनौर, जून 14 -- बिजनौर। नीट यूजी का रिजल्ट घोषित हो गया है। जिले के छात्र-छात्राओं न जलवा बिखेर दिया है। बेटियों ने नीट यूजी के रिजल्ट में सफलता का परचम लहरा दिया है। प्रगति विहार निवासी संदीप निर्वाल की पुत्री नव्या निर्वाल ने ऑल इंडिया 2511 रैंक प्राप्त की । इसके अलावा छात्रा नीतिशा चौधरी जनरल कैटिगरी में रैंक 4731 प्राप्त की। जिले की छात्रा तन्वी भटनागर ने जनरल कैटिगरी में 1526 रैंक प्राप्त की। अनु कुमारी ने जनरल कैटिगरी में 6859 रैंक प्राप्त की। साथ ही प्रखर सिंह ने 4567वीं रैंक प्राप्त की । वैक्टर एकेडमी संस्थान की संचालिका कलपना त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान की छात्राओं ने सफलता का परचम लहरा दिया है। इस साल की कटऑफ के आधार पर लगभग 40 बच्चों ने क्वालीफाई किया। अंकित त्यागी के मार्गदर्शन में अधिक विद्यार्थियों ने 99 पर...