बरेली, अगस्त 10 -- प्रदेश में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित यूपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के पहले चरण का शेड्यूल विस्तारित किया गया है। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय की ओर से जारी अधिसूचना जारी की गई है। यह फैसला मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर यूजी काउंसलिंग की समय सीमा बढ़ाए जाने के बाद लिया गया है। राज्य कोटे के सरकारी व निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की सीटों पर दाखिले के लिए यह संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। पहले चरण की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया आठ अगस्त से 11 अगस्त तक पूर्वाह्न 11 बजे तक चलेगी। इसी अवधि में पंजीकरण शुल्क और सुरक्षा धनराशि भी जमा की जा सकेगी। इसके बाद 11 अगस्त को राज्य मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। ऑनलाइन...