रांची, मई 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट यूजी-2025) का आयोजन रविवार को रांची के 22 केंद्रों पर होगा। परीक्षा एक पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक ली जाएगी। परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से लेकर 1.30 बजे तक सेंटर में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद गेट बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा आयोजन की तैयारी जिला प्रशासन और एनटीए की ओर से पूरी कर ली गई है। परीक्षा केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। परीक्षा के दौरान पुलिसबल की गश्ती भी होगी, इसके लिए जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सेंटर में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को गहन जांच व्यवस्था से होकर गुजरना होगा। इसबार परीक्षा को लेकर कुछ बदलाव भी किए गए हैं। इस साल परीक्षा में कुल 180 सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें फिजिक्स व केमेस्ट्री से 45-45 व बायोलॉजी से 90 सवाल हों...