जमशेदपुर, जून 15 -- बोड़ाम प्रखंड के छोटाचिड़का गांव निवासी (वर्तमान पता मानगो) छात्रा अर्पिता महतो ने नीट यूजी के रिजल्ट में 4421वां रैंक हासिल किया है। ओबीसी कैटेगरी में 1686 रैंक है। इससे पूरे परिवार समेत उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। अर्पिता ने इससे पहले जेईई मेंस 2025 में 98.71 परसेंटाइल के साथ बेहतर प्रदर्शन किया था। सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल जमशेदपुर से 2022 में 98 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक एवं 94 प्रतिशत अंक के साथ आईएससी पास कर चुकी अर्पिता के पिता हाराधन महतो इंजीनियर एवं माता अंजली महतो गृहिणी हैं। दो भाई-बहनों में बड़ी अर्पिता का पूरा परिवार एनएच-33 के किनारे चंद्रावती नगर (मानगो) में रहता है। हाराधन महतो ने बताया कि अर्पिता ने पिछले साल भी नीट यूजी की परीक्षा में सफलता हासिल की थी, लेकिन वह अच्छे कॉलेजों में नामां...