मुरादाबाद, जून 14 -- नगर में श्री वैश्य कुमार तनय सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष गंगा प्रसाद राजेश के बेटे व समाजसेवी राजू गुप्ता के भतीजे वंश ने नीट यूजीसी की परीक्षा उत्तीर्ण की। वंश ने ऑल इंडिया रैंक 1118 हासिल का परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वंश के परिवार के लोगों को बधाई देने वालों का तांता घर पर लग गया। वंश ने 2023 में सिल्वर ओक अकादमी से कक्षा 12 के रिजल्ट में तहसील टॉप किया था। इस बार नीट यूजीसी के रिजल्ट में 1118 ऑल इंडिया रैंक हासिल का परिवार का मान बढ़ाया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...