रांची, जून 28 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा जगत के लिए गर्व का क्षण तब आया जब खूंटी जिले के दो सरकारी विद्यालयों की 12 छात्राओं ने नीट 2025 परीक्षा में सफलता हासिल की। कस्तूरबा गांधी बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, कर्रा की 11 छात्राओं और जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट 2 उच्च विद्यालय, खूंटी की एक छात्रा ने इस कठिन प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर न केवल अपने विद्यालय और परिवार, बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। शनिवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी सफल छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्राओं से बातचीत कर उनकी भविष्य की योजनाओं की जानकारी ली और उन्हें प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। उपायुक्त ने कहा कि यह सफलता साबित करती है कि सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी स...