मधेपुरा, जून 15 -- कुमारखंड। जिले के कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामनगर महेश वार्ड 10 निवासी लंगट सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर से गणित के विभागाध्यक्ष पद पर से सेवानिवृत्त हुए प्रो. अमरनाथ झा की पौत्री प्रिया ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 में सफलता प्राप्त की है। नीट परीक्षा में 17660 रैंक हासिल कर रक्षा लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग के वरिष्ठ लेखा अधिकारी अरुण कुमार झा व गृहिणी नीतू झा की सुपुत्री प्रिया झा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पूरे परिवार व गांव, प्रखंड व जिले का मान बढ़ा दिया है। उसकी सफलता पर पूरे गांव में खुशी का महौल छा गया है। मालूम हो कि पिछले साल उनके बड़े भाई आशीष कुमार झा आईआईटी एडवांस में 10272 रैंक हासिल किया था और 2023 में चचेरे भाई आयुष कुमार झा ने 6298 रैंक हासिल कर आईआईटी खड़गपुर में कंप्यूटर साइंस...