आरा, जून 17 -- पीरो, संवाद सूत्र। पीरो के सीबीएससी सेंट्रल स्कूल की ओर से समारोह का आयोजन कर नीट की परीक्षा में सफल सूरज राज और जेईई एडवांस में सफल रोहित कुमार को सम्मानित किया गया। प्रबंध निदेशक संतोष सिंह चंद्रवंशी के अनुसार रोहित तरारी प्रखंड के उमाशंकर प्रसाद और शोभा देवी का पुत्र है, जबकि सूरज पीरो प्रखंड के सुखरौली निवासी अशोक सिंह का पुत्र है। सुरज राज के दादा जयकिशुन सिंह शिक्षक से सेवानिवृत हैं। समारोह में दोनों छात्रों के माता - पिता को भी सम्मानित किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य सुमित सिंह ने की और संचालन रवि श्रीवास्तव ने किया। मौके पर आशीष गुप्ता और सबाना ने स्कूल के छात्रों से दोनों को रू-ब-रू कराया। --- महादलित बस्तियों को चकाचक करने के लिए बैठक पीरो, संवाद सूत्र। नगर परिषद् के सभागार में एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने पीरो, च...