गंगापार, जुलाई 4 -- सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकरो में नीट में सफल विद्यालय के छात्रों सत्य प्रकाश सिंह तथा आकाश कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने छात्रों को स्मृति चिह्न देकर तथा उनके अभिभावकों को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कहा कि निरंतर एवं सही दिशा में किया गया प्रयास एक न एक दिन सफलता अवश्य दिलाता है। इन दोनों छात्रों की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का आधार बनेगी। कार्यक्रम में मनोज कुमार भारतीय, अभयराज सिंह तथा यदुवीर सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...